उत्तरकाशी, 01 दिसम्बर । उत्तरकाशी में संगम चट्टी के पास एक रिजॉर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। युवती नाबालिग बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने रिसॉर्ट के दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार अस्सी गंगा क्षेत्र के संगम चट्टी के पास एक रिसॉर्ट में कफलौं गांव की युवती अंजली कार्य करती थी। शुक्रवार सुबह अंजली का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। युवती का शव देखकर स्थानीय लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। युवती के परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगाया।
पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गंभीरता से जांच कर रही है।