प्रयागराज, 30 अगस्त । गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के भूंसा मंडी 40 नंबर गोमती के पास बुधवार को जनकल्याण चिकित्सालय में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद से क्लिनिक का संचालक फरार हो गया है।
मृतक युवक के पिता वाराणसी के लंका थाने में तैनात इंस्पेक्टर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद चिकित्सालय में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवक को एसआरएन अस्पताल भेजा। सूचना पाकर परिजन भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए हैं।
थरवई के सरायचंडी गांव निवासी पंकज यादव (27) पुत्र बद्री प्रसाद यादव शहर के तेलियरगंज इलाके में रहता है। वह बुधवार को सुबह करीब दस बजे थरवई इलाके के 40 नंबर गोमती स्थित जनकल्याण चिकित्सालय में गया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक पंकज यादव अस्पताल के अंदर गए थे। इसी दौरान गोली की तेज आवाज सुनाई दी।
घटना के बाद अस्पताल में हड़कम्प मच गया। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो पंकज का खून से लथपथ शव अस्पताल के अंदर पड़ा था। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस नकएर परिजन अस्पताल पहुंच गए।
डीसीपी गंगानगर का कहना है कि गोली किसने चलाई़ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। डॉक्टर के मिलने पर ही घटना की हकीकत सामने आ सकती है। हत्यारे को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। हत्या के बाद युवक का शव पुलिस लेकर मर्चरी पहुंची तो भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।