बदायूं, 13 नवम्बर । मंगलवार को जरीफनगर थाना क्षेत्र के बदायूं दिल्ली हाईवे पर तेज रफ्तार ईको कार की टक्कर से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई। दो लोग मामूली घायल हो गए। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में पड़ताल शुरू कर दी है।
हादसा जरीफनगर थाना क्षेत्र के दिल्ली बदायूं हाईवे स्थित गुप्ता ढाबा के पास हुआ। यहां गांव रदनौल अजीतपुर के रहने वाले बाइक सवार दिलशाद, हसीना, शाहिन मंगलवार दोपहर दहगवां बाजार जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक गांव के रास्ते से हाईवे की तरफ बढ़ी, तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को मौके पर पहुंची जरीफनगर थाना पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने शाहिन को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाइक पर सवार दिलशाद और हसीना घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया है। शाहिन की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जरीफनगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौत हुई है। हादसा किससे हुआ है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। हालांकि कुछ लोग ईको कार से टक्कर बता रहे हैं। परिजन जो भी तहरीर देंगे, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।