लूट का वांछित इनामी तमंचा के साथ गिरफ्तार

लूट का वांछित इनामी तमंचा के साथ गिरफ्तार

औरैया, 16 नवम्बर । लूट की घटना में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी एक तमंचा 315 बोर, 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 8 अप्रैल 2023 को कमारा नहर पुल पर एक दम्पति के साथ तीन लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उसमें पुलिस पहले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज जा चुकी थी।

वांछित चल रहे लुटेरे सुनील कुमार यादव पुत्र महाराज सिंह निवासी प्रेम नगर की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुद्र प्रताप त्रिपाठी ने मुखविर की सूचना पर गुरुवार को दोपहर में वांछित चल रहे इनामी अपराधी सुनील कुमार को विनीत दुबे की बेकरी फैक्टरी के समाने सेऊपुर रोड से गिरफ्तार किया। जामा तलाशी में एक तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद करने वाली टीम में उप निरीक्षक सतीश चन्द्र, उप निरीक्षक अवधेश कुमार तिवारी आदि फोर्स के साथ मौजूद रहे। पुलिस ने न्यायालय के समक्ष अपराधी को पेश किया है।