लखनऊ, 17 नवम्बर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस चुनावी मोड में आ गयी है। हर दिन बैठक, कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के काम के साथ ही दूसरी पार्टियों के बड़े नेताओं को शामिल करने का सिलसिला चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा को घेरने के हर तरीके अपनाए जा रहे हैं। अभी शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पोस्टर जारी कर उप्र में गैस सिलेंडर के दाम कम करने की मांग की।
राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा ने सरकार बनने पर सिलेंडर के दाम कम करने का वादा किया है। इसको लेकर अजय राय ने घेरने की कोशिश की है। भाजपा ने राजस्थान में वादा किया है कि यदि उसकी सरकार बनी तो गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा। वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा द्वारा वादा किया गया है कि वहां प्रदेश में सरकार बनने पर 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा।
इसी मुद्दे को दर्शाते हुए यूपी कांग्रेस प्रदेश की भाजपा सरकार से पूछा है कि उप्र में यह कब होगा? 2024 में या 2027 में। इस संदर्भ में अजय राय का कहना है कि भाजपा सिर्फ वादा करना जानती है। उसको पूरा करना नहीं जानती। वह जनता को लाली पाप देती रहती है, जिसे जनता ने समझ लिया है और अब उसके भुलावे में नहीं आने वाली है।