बदायूं, 23 नवम्बर । थाना सिविल लाइन के एक गांव में बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति कुएं में गिर गया। जिसे गंभीर हालत में पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान अज्ञात व्यक्ति की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
थाना सिविल लाइन के दौरी निरोत्तमपुर गांव के बाहर एक पुराना कुआं है। यहां से गुजर रहा एक अज्ञात व्यक्ति उसमें अचानक गिर गया। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में गिरे व्यक्ति को बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में कुछ देर अज्ञात व्यक्ति का इलाज चला,लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई।
जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तैनात डॉक्टर प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति पुलिस द्वारा भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हुई है। फिलहाल उसके शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
वहीं इस मामले में सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि अज्ञात व्यक्ति के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल व्यक्ति के पास से ऐसी कोई वस्तु या चीज नहीं मिली है। जिससे उसकी पहचान हो सके। सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस व्यक्ति की शिनाख्त में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आज गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी।