पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

हरदोई, 14 नवम्बर । पिहानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जहानीखेड़ा मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार तीन लोंगों को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। घायल को पहले सीएचसी पिहानी और फिर जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद चालक पिकअप मौके पर छोड़कर भाग निकला।

कोतवाल सुनील दत्त कौल के अनुसार मंगलवार को पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पंडरवा किला निवासी शिवम (28) खेती करता था। वह खेत में लगे कटीले तार से घायल हो गया था। मंगलवार को वह अपने साथियों नंदराम (28) और सचिन (25) के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिहानी पर दवा लेने के लिए बाइक से गया था। दवा लेकर तीनों वापस गांव जा रहे थे। पिहानी-जहानीखेड़ा मार्ग पर हरैया के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सिर के बल सड़क पर जा गिरे। घटना में नंदराम और शिवम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएससी अधीक्षक जितेंद्र श्रीवास्तव ने घायल को जिला अस्पताल रेफर किया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े शवों को पिहानी सीएचसी पहुंचाया और दुर्घटनाग्रस्त बाइक व पिकअप को मौके से हटवाया। घटना में घायल सचिन को भी सीएचसी पिहानी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।