जालौन, 18 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के जालौन में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर कैथेरी टोल प्लाजा के पास रविवार रात करीब 12 बजे सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और उसका पुत्र भी शामिल हैं। इस हादसे में छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि यह हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र में हुआ। मोहाना गांव के कुछ लोग लोडर में सवार होकर ओरछा और दतिया से पिकनिक मनाकर लौट रहे थे। लोडर कैथेरी टोल प्लाजा के पास से गुजर रहा था। तभी पीछे से अनियंत्रित डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। लोडर एक्सप्रेस-वे पर पलट गया। इस हादसे में दो साल के मासूम समेत चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधीक्षक राजा के अनुसार इस हादसे में दो वर्षीय अनिरुद्ध, 28 वर्षीय प्रियंका, 16 साल की नैंसी और 50 साल की मुन्नी देवी की मौत हो गई। आयुष, आकांक्षा, हुलासी, रितिका, उर्मिला, विशाल और राजपूत घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से भाग गया।