पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक को निलंबित किया

पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक को निलंबित किया

बिजनौर, 29 अगस्त । पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने मंगलवार को उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह को निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।

शहर कोतवाली के प्रभारी ने इस संबंध में एक लिखित शिकायत एसपी से की थी। इसमें उन्होंने बताया कि कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने व्यक्ति को अवैधानिक तरीके से हिरासत में रखा है। इसकी वजह से आमजन मानस में पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो रही है।

इसे संज्ञान में लेने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सात दिन के भीतर एएसपी देहात को इस पूरे मामले की रिपोर्ट सौंपी गई है।

एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को चेतावनी दी हैं कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो। संज्ञान में आने के बाद दोषी के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।