सोलर मिशन आदित्य एल 1 की सफल लांचिंग, काशी में भगवान सूर्य की विशेष आराधना

सोलर मिशन आदित्य एल 1 की सफल लांचिंग, काशी में भगवान सूर्य की विशेष आराधना

वाराणसी, 02 सितम्बर । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को देश के पहले सोलर मिशन आदित्य एल1 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती पूरी कर इसकी सफल लॉन्चिंग की। आदित्य एल-1 की सफल लॉन्चिंग के लिए काशी नगरी में अल सुबह से ही हवन पूजन का दौर चलता रहा। शहर में जगहजगह युवा और विभिन्न संगठन इसकी सफलता के लिए धार्मिक अनुष्ठान करते रहे। दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में देश के पहले सौर मिशन की सफलता के लिए भगवान भाष्कर का विशेष पूजन अनुष्ठान किया गया। इस अभियान से काशी के लोग पूरे उत्साह से जुड़े। वजह है बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के तीन वैज्ञानिक आदित्य एल 1 अभियान में इसरो की टीम का हिस्सा हैं।

बीएचयू के भौतिकी विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अलकेंद्र सिंह और आईआईटी बीएचयू के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अभिषेक श्रीवास्तव मिशन के सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप टीम से जुड़े हैं। शहर में लोग अपने घरों से चैनलों के जरिए आदित्य की लॉन्चिंग का प्रसारण देखते रहे।