मीरजापुर, 15 जुलाई । अब बड़े वाहन ओवरलोड व फर्जी परमिट के सहारे नहीं चल पाएंगे। उन पर नकेल कसने के लिए मीरजापुर के बार्डर नरायनपुर में चेकपोस्ट बनाया जा रहा है, जहां मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों व जनपद से गुजरने वाले हर बड़े वाहनों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी। कोई वाहन ओवरलोड व बिना परमिट के गुजरेगा तो इसकी तत्काल जानकारी विभागीय अधिकारियों को एक सेकेंड में मिल जाएगी यानी महज एक क्लिक पर फर्जीवाड़ा की पोल खुल जाएगी और मामला उजागर होने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ओवरलोड व फर्जी परमिट लेकर चलने वाले वाहनों पर पूरी तरह से लगाम लगाने के लिए सरकार नए-नए तकनीक अपना रही है। इसके लिए प्रत्येक जिले के बार्डर पर अत्याधुनिक चेकपोस्ट बनाया जाएगा। कोई भी वाहन किसी भी जनपद में प्रवेश करेगा तो उसकी पूरी जानकारी अत्याधुनिक चेकपोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी। इसमें वाहन में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगने पर माइन टैग भी काम करेगा। जो बताएगा कि वाहन चालक के पास परमिट है या नहीं। साथ ही ओवरलोड वाहन है तो कितना लोड है।
खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ओवरलोड व परमिट में हेराफेरी करने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए नरायनपुर में अत्याधुनिक चेक पोस्ट बनाया जा रहा है। इसके माध्यम से ओवरलोड व परमिट में गड़बड़ी करने वाले वाहन को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।