वाराणसी में तेज रफ्तार कार पिकप से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल

वाराणसी में तेज रफ्तार कार पिकप से टकराई, एक युवक की मौत, दो घायल

वाराणसी, 23 नवम्बर । कैंट थाना क्षेत्र के कुम्हारपुरा के समीप गुरूवार तड़के एक तेज रफ्तार कार भूसा लदी खड़ी पिकप से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। घटना का कारण भोर में कोहरा और धुंध माना जा रहा है।

कैंट पुलिस के अनुसार कुम्हारपुरा के पास भोर में एक भूसा लदी पिकप बेयरिंग टूटने के कारण खड़ी थी। इसी दौरान सोनभद्र के राबर्ट्सगंज निवासी जावेद अहमद पुत्र सनव्वर अपने दो साथियों के साथ स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से फुलवरिया ओवरब्रिज से गुजर रहा था। कुम्हारपुरा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़ी पिकप से टकरा गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जावेद अहमद को मृत घोषित कर दिया। कैंट पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया। जिन्हें क्रेन द्वारा थाने पर पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है। मृतक और घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।