मेरठ, 10 नवंबर । जिले के गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल पर हंगामे के बाद मुकदमा दर्ज होने के विरोध में शुक्रवार को सपा विधायक अतुल प्रधान आमरण अनशन पर बैठ गए। कलक्ट्रेट पर चल रहे सपा विधायक के धरने को आम आदमी पार्टी और भारतीय किसान यूनियन ने अपना समर्थन दिया है।
न्यूटिमा अस्पताल में बिल कम कराने को लेकर हुए हंगामे के बाद सरधना के सपा विधायक अतुल प्रधान समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अतुल प्रधान ने कलक्ट्रेट में आमरण अनशन शुरू कर दिया। विधायक के धरना स्थल पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। भाकियू और आप के नेताओं ने कहा कि जनता के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने वाले विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसका विरोध किया जाएगा। इससे पहले सपा विधायक ने गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर न्यूटिमा अस्पताल में अनियमितताओं का मामला उठाया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के खुलकर न्यूटिमा अस्पताल के पक्ष में आने के बाद सपा विधायक ने आमरण अनशन का रास्ता अपनाया।
विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि जब लोग बाजार में केले लेने भी जाते हैं तो उसे उलट-पलट कर देखते हैं। ये तो डॉक्टरों का मामला है। अस्पताल में लाखों रुपये की लूट हो रही है। अस्पताल के अंदर मेडिकल स्टोर खुले हैं। हम पर्ची पर दवा का सॉल्ट लिखने को कह रहे हैं ताकि मरीज के तीमारदार जहां से चाहे वहां से दवा ले लें, लेकिन डॉक्टर दवाओं के कोड लिखते हैं। विधायक ने कहा कि हमें भले ही जेल भेज दिया जाए, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। जिला प्रशासन की चार सदस्यीय समिति से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए। पुलिस ने मरीज के तीमारदारों के खिलाफ भी बिना जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया। न्याय मिलने तक वह आमरण अनशन पर रहेंगे।
इस अवसर पर सपा के महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, अंकुश चौधरी, सत्यवीर, संजय, विनय कुमार आदि उपस्थित रहे। इस मामले में सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया का कहना है कि पुलिस पूरी बारीकी से छानबीन कर रही है। इसके लिए वीडियो फुटेज, ऑडियो रिकॉर्डिंग की जांच की जा रही है।