मेरठ, 27 जुलाई । शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को उद्धव ठाकरे का 63वां जन्मदिन मनाया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में शिवसेना दमदार प्रदर्शन करेगी।
छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर शिवसेना (यूबीटी) ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे के 63वें जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए यज्ञ का आयोजन किया। यज्ञ में मुख्य यजमान जिला प्रमुख संदीप गर्ग रहे। यज्ञ पंडित देवदत्त शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया। यज्ञ के पश्चात प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने केक काटकर जन्म दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ गद्दारों ने शिवसेना तोड़कर उद्धव ठाकरे को कमजोर करने की कोशिश की है लेकिन ये कोशिश तभी तक ही है जब-तक गद्दार महाराष्ट्र की सत्ता में हैं।
जिस दिन सत्ता गई तो उसी दिन गद्दारी करने वालों का वजूद समाप्त हो जाएगा और शिवसेना एक बार पुनः उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सत्ता में होगी। जन्मदिवस पर शिवसैनिको ने मिठाईयां बांटकर एक दुसरे को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अवनीश आर्य, पंकज गुप्ता, मुकेश शर्मा, विनित जैन, सोनिया उत्तम, पवन पार्चा, राम सिंह यादव, आरपी सिंह, अमरनाथ, अमित तोमर, पिंटू त्यागी, सागर प्रजापति, सहेंद्र तोमर, बाली कश्यप, अनुज जैन, अमित पाल, राजेश तोमर, दीपक धानक, प्रमोद जैन, यतेन्द्र कुमार रोमी, दीपक वैश्य आदि उपस्थित रहे।