सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत

मेरठ, 16 नवम्बर । इंचौली थाना क्षेत्र में मवाना रोड पर इंचौली-मसूरी गांव के बीच ईंट भट्ठे के एक वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। इसी महीने युवक के पिता की हार्ट अटैक से मौत हुई थी। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

इंचौली थाना क्षेत्र के बना गांव निवासी अनु कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमपाल सिंह गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित दादा-दादी वृद्धाश्रम में काम करता था। बुधवार की देर रात वह अपनी ड्यूटी खत्म करके स्कूटी से घर लौट रहा था। जब वह मवाना रोड पर इंचौली-मसूरी गांव के बीच ईंट भट्ठे के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने अनु की स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे अनु का हेलमेट निकल कर सड़क पर गिर पड़ा और उसका सिर सड़क में जा लगा। सिर में चोट लगने से अनु गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की सूचना पर डायल 112 पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस की सूचना परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अनु को लेकर अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टरों ने अनु को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। चार नवम्बर को ही मृतक के पिता का भी हार्ट अटैक से निधन हो गया था। उसके पिता पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई मनु कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वाहन चालक की तलाश में जुटी है।