गाजियाबाद में बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की बधाई परेशानी, राहत शिविर में घुसा पानी

गाजियाबाद में बारिश ने बाढ़ पीड़ितों की बधाई परेशानी, राहत शिविर में घुसा पानी

गाजियाबाद, 26 जुलाई । बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए बारिश ने और परेशानी खड़ी कर दी है। स्थिति यह हो गयी है कि राहत शिविरों में भी पानी घुस गया है। वहीं लाइन पार के सजवान नगर में भी हिंडन का पानी घुस गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीमों को उन लोगों को बाहर लाने में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।

करहेड़ा के उस कम्पोजिट स्कूल परिसर में भी बारिश का पानी भर गया है, जिसको प्रशासन ने राहत शिविर के तौर पर तब्दील किया था। इधर कनावनी एवं सिद्धार्थ विहार पुस्ते के डूब क्षेत्र में बने भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। बिजली विभाग ने कान्हा उपवन और करहेडा स्थित बिजली घर से आपूर्ति बंद कर दी है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूसरे सब स्टेशनों से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। मोरटी पावर हाउस पर ब्रेक डाउन आया था, जो ठीक कर लिया गया।

नंद ग्राम की तरफ से जो नाले हिंडन में गिरते हैं, उन्हें बद किए जाने के साथ क्षेत्र में स्थित एसटीपी को बंद किए जाने के चलते जगह जगह सडकों पर पानी भर गया है। पानी निकासी के लिए जो निगम के द्वारा पंप लगाया गया था, डीजल न मिलने के कारण चार दिन से शो पीस बना हुआ है। करहेडा की सड़कों से काफी हद तक पानी का स्तर नीचे उतरा है। वहीं हिंडन का पानी बहाव कनावनी की तरफ मोड़े जाने के परिणाम स्वरूप कनावनी एवं सिद्धार्थ विहार के डूब क्षेत्र की बिल्डिंगों को खतरा पैदा हो गया है। जीडीए के द्वारा कनावनी के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर नियंत्रण एवं समय रहते एक्शन के लिए चार अभियंताओं की डयूटी लगाई गई है।