जालौन, 27 जुलाई । रेल में यात्रा के दौरान क्या सावधानी बरतें, इसके लिए रेल मंडल झाँसी के सचल वीडियो वैन द्वारा जागरुकता अभियान 24 जुलाई से 27 जुलाई तक चला रहा है। जिसमें प्रतिदिन संरक्षा सलाहकारों द्वारा मोबाइल वैन के जरिए ऑडियो-वीडियो द्वारा जनता के समक्ष प्रदर्शन किया जा रहा है। रेल संरक्षा सलाहकार सिगनल श्री एके दत्ता द्वारा इटावा से उरई के मध्य रेलवे स्टेशन इटावा, इटावा बजार, मुरादगंज, औरया बजार, जालौन बाजार, उरई बाजार, उरई रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर मोबाइल वीडियो वैन द्वारा आम जनता व कर्मचारियों को जागरूक किया गया।
यह मोबाइल वैन वीडियो और ऑडियो विजुअल सिस्टम से लैस स्टेशन, स्कूलों, लेवल क्रॉसिंगों, गांवों, पंचायतों, तहसीलों, आसपास के बाजारों आदि को कवर कर रही है। वैन में जागरूकता प्रसारण के लिए कई लघु फिल्में बनाई गई हैं जिनमें लेवल क्रॉसिंगों को सावधानी से कैसे पास करें, ट्रैक पर मवेशियों को न ले जाने, ट्रेन की छत और फुट बोर्ड पर यात्रा न करें, यात्रा के दौरान कभी भी अजनबी से खाने-पीने की चीजें स्वीकार नहीं करना, ट्रेन में ज्वलनशील सामग्री नहीं ले जाना जैसे विषयों को शामिल किया गया है।