कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कानपुर बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

कानपुर, 22 अगस्त । कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मंगलवार को कचहरी परिसर एवं डीएवी कॉलेज पूरी तरह से छावनी में तब्दील हो चुका है। पुलिस आयुक्त आर.के. स्वर्णकार ने खुद पूरी कमान अपने हाथों में ले लिया है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी शिवाजी शुक्ला, एडी डीसीपी ईस्ट आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त प्रज्ञान राजेश श्रीवास्तव, एडीसीपी लॉ एंड ऑर्डर राहुल मिठास, अपर पुलिस उपायुक्त, अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एसीपी एलआईयू सूक्ष्म प्रकाश, एसीपी रंजीत कुमार, संतोष कुमार सिंह, निशांक शर्मा, अकमल खान, अभिषेक पांडे, इंस्पेक्टर कोतवाली चंद्रकांत मिश्रा, चकेरी अशोक कुमार दुबे, एलआईयू सुग्रीव सिंह, संजीव दीक्षित, हरबंश मोहाल विनीत कुमार आदि ने कचहरी चुनाव को लेकर डीएवी कॉलेज परिसर व आसपास सघन चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी परिसर सहित अन्य कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है।