मुरादाबाद, 16 नवम्बर । दो दिन पहले मुरादाबाद जिला कारागार में बंद पॉक्सो एक्ट के आरोपित की तबीयत बिगड़ गई थी। गुरुवार को मेरठ में आरोपित बंदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला जेल प्रशासन ने दिवाली के अगले दिन आरोपित की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों को सूचना देने के साथ जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था। आरोपित की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। आरोपित को 2021 में निकट के जनपद संभल के थाना हयात नगर से नाबालिग बच्चे से दुष्कर्म के मामले में थाना हयात नगर से जेल भेजा गया था।
जनपद संभल के थाना हयात नगर के मौला हयात नगर निवासी राजीव उर्फ गांधी (50) पर मोहल्ले के ही रहने वाले एक युवक ने अपने बच्चों के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। आरोपित के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर थाना हयात नगर पुलिस ने आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया था। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामला फिलहाल हाई कोर्ट में विचाराधीन है। आज 16 नवम्बर दिन गुरुवार को मृतक आरोपित के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई थी। आरोपित राजीव को इलाज के लिए मेरठ लेकर गए पुलिस कर्मियों ने आज सुबह तड़के आरोपित के बेटे अनुज को सूचना दी कि बुधवार की देर रात उसके पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।