संत कबीरनगर, 22 नवम्बर । कोतवाली क्षेत्र के बाईपास पर बुधवार को पिकअप ने कार और ट्रक में टक्कर मारा। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग घायल है।
अपर पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिंह ने बताया कि अयोध्या के तरफ से आ रही पिकअप ने बुद्धाकला चौराहा के पास पीछे से बोलेरो और ट्रक में टक्कर मार दिया। घटना में उदय राज चौरसिया (55), लालमति (50) और अच्छे लाल (18) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने लालमति को मृत घोषित कर दिया है। शेष घायलों का इलाज चल रहा है।