एमपी चुनाव में पीडीए लाएगा परिवर्तन : अखिलेश यादव

एमपी चुनाव में पीडीए लाएगा परिवर्तन : अखिलेश यादव

लखनऊ/कटनी, 13 नवम्बर । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कटनी जिले की बहोरीबंद विधानसभा में सपा प्रत्याशी शंकर महतो लोधी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सोमवार को शामिल हुए। उन्होंने मंच से जनसभा में उपस्थित जनता से कहा कि पीडीए (पिछड़ा, दलित, आदिवासी) ही परिवर्तन लाएगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि किसान सम्मान राशि यहां पर 1500 करने का दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादियों ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि 3000 देंगे। अगर हम उत्तर प्रदेश में तीन हज़ार दे सकते हैं जो 24 करोड़ आबादी का है तो यहां तो सिर्फ 7 करोड़ आबादी है। हम लोगों ने पढ़ने-लिखने वालों को लैपटॉप दिया, सड़कें ऐसी बनाई जिसपर हवाई जहाज उतर जाए।

अखिलेश ने कहा कि 27 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए। जिन प्रदेशों में सरकार ऐसी बनी जिन्होंने पिछड़े, दलित और आदिवासी के हक और सम्मान को समझा, वहां मिला है। मुझे उम्मीद है यहां की जनता जब जाग जाएगी तो वह भी यही तरीका अपनाएगी कि सबकी जनसंख्या गिनी जाए और आबादी के हिसाब से हक मिले।

उन्होंने कहा कि जानवर आज भी किसान को बर्बाद कर रहा है। किसान पलायन के लिए मजबूर हैं। सपने दिखाए थे कि आय दोगुनी हो जाएगी। आय दोगुनी नहीं हुई। आज के समय में अगर ट्रांसफार्मर फुंक जाए तो एक दो महीने में ट्रांसफर बदलेगा। क्यूं कहते हो आप डबल इंजन की सरकार जब एक गांव का ट्रांसफार्मर नहीं बदल पा रहे हैं।