देश के आंतरिक व वाह्य शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए : कर्नल

देश के आंतरिक व वाह्य शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए : कर्नल

प्रयागराज, 26 जुलाई । ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज गंगापुरी, रसूलाबाद में बुधवार को कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त कर्नल आर.बी सिंह ने कहा कि हमें देश के आंतरिक व वाह्य दोनों प्रकार के शत्रुओं से सावधान रहते हुए देश की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए और देश के लिए समर्पित रहना चाहिए।

विद्यालय के रज्जू भैया सभागार में मुख्य अतिथि ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को देश सेवा के लिए जागरूक करें। देश की आन, बान और शान सेना होती है, जिसका हमें सदैव सम्मान करते रहना चाहिए। उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें कारगिल को अंतिम न मानकर सदैव सजग रहना चाहिए।

इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि मेजर लल्लन मिश्र (तोपखाना कारगिल योद्धा), सतपाल श्रीवास्तव (कारगिल फ्रंटलाइन योद्धा) तथा सूबेदार मेजर मुलायम सिंह व प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा तथा कारगिल में शहीद हुए अमर जवानों के चित्र पर दीपार्चन एवं पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथि परिचय कराते हुए शहीदों को नमन किया तथा छात्रों को सेना में जाने के लिए प्रेरित किया।

कारगिल योद्धा सतपाल श्रीवास्तव ने कहा कि किसी युद्ध को जीतने के लिए सिर्फ अत्याधुनिक उपकरण और सैन्य ताकत ही नहीं, बल्कि उस देश के नागरिकों के अपने राष्ट्र भूमि के रक्षार्थ अपना सर्वस्व अर्पित करने की भावना से सुनिश्चित होता है। कैप्टन विक्रम बत्रा, लेफ्टिनेंट सौरभ कालिया, मेजर योगेन्द्र सिंह यादव एवं कैप्टन मनोज पाण्डेय आदि शहीदों का जिक्र करते हुए कहा कि हमें भी अपने देश के सम्मान एवं निष्ठा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा इशिता तिवारी, अदिति यादव, प्रणव शुक्ला, सिद्धिका ने अपने विचार रखे एवं छात्रा कीर्ति त्रिपाठी ने देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या रीता विश्वकर्मा व आचार्य सरोज सिंह ने किया। मीडिया प्रभारी दीपक कुमार मिश्र के अनुसार इस अवसर पर सूबेदार गामा पटेल, श्याम देव, हवलदार साकेत बिहारी शुक्ला, हवलदार शिव शंकर मौर्य, हवलदार राम निरंजन यादव आदि उपस्थित रहे।