सुधीर गोयल मुरादाबाद
राजनीति में खुद को पुरोहित समझने वाले नेता ओम प्रकाश राज भर ने मुरादाबाद में पहुंचते ही टीएमसी सांसद के कीर्त्यो की आलोचना की। आगमन 2027लोकसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने दिया बड़ा बयान।
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद कल देर शाम पहुंचे ओमप्रकाश राजभर के टीएमसी सांसद के द्वारा उपराष्ट्रपति के मजाक बनाने को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने न्यूज ट्रैक से बात करते हुए कहा कि देखिए हम ऐसे कृतियों की निंदा करते हैं, जो सदन चर्चा के लिए है,सदन में इन लोगों को चर्चा करनी चाहिए जब 33% आरक्षण महिलाओं को राजनीति में मिला तो इनको नौकरी में 33% लगा लागू करना चाहिए,आरक्षण लागू करने का काम करना चाहिए एक देश एक राशन कार्ड एक देश सामान शिक्षा का कानून बनाने की बात होनी चाहिए,
देश में भी स्वास्थ्य और शिक्षा फ्री करने के लिए लड़ना चाहिए, ऐसे लोगों को जनता 2024 में जवाब देगी, ऐसे सांसद जो भी सदन में गए हैं जनता इन्हें वापस लाकर सड़क पर छोड़ देगी, कांग्रेस के द्वारा यूपी जोड़ो यात्रा को लेकर जब सवाल किया गया तो ओमप्रकाश राजभर के द्वारा जवाब देते हुए कहा गया कांग्रेस से सच मामले में जनता का गठबंधन टूट गया है प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को निकाल दिया है, आप लंबे समय से देख रहे हैं, कांग्रेस की सरकार नहीं बनी तो वह प्रदेश को जोड़ने के लिए ही नहीं अपनी ताकत जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं और मुझे लगता है वह पूरी तरीके से नाकाम होंगे 24 में माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश की जनता मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रही है।