उप्र के शाहजहांपुर में एनआईए का छापा

शाहजहांपुर, 02 दिसम्बर । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की टीम ने शनिवार को बंडा थाना इलाके में छापेमारी की। इस दौरान तीन लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। नकली नोट और लैपटॉप सहित कई दस्तावेज बरामद हुए है। हालांकि इस मामले स्थानीय पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेने की बात स्वीकारी है।