प्रयागराज, 01 सितम्बर । बीते 30 अगस्त को थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत 40 नम्बर गुमटी स्थित जन कल्याण चिकित्सालय (डिसपेन्सरी) में हुई हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर आज खुलासा कर दिया। हत्या मोबाइल खरीदने व बेचने को लेकर हुई थी। पुलिस व एसओजी ने अभियुक्त राम सिंह उर्फ राज यादव उर्फ शक्ति सिंह पुत्र अमरनाथ निवासी रामापुर गौरा थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त राम सिंह उर्फ राज यादव के द्वारा 5000 रूपये में मोबाइल खरीदने बेचने के विवाद को लेकर अपने पूर्व परिचित पंकज कुमार यादव पुत्र बद्रीप्रसाद यादव निवासी आजाद मार्केट तेलियरगंज थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मृतक के भाई नीरज कुमार यादव की तहरीरी सूचना पर थाना थरवई कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु.अ.सं-259/2023 धारा 302, 307, 504, 506 भा.द.सं व 7 सीएलए एक्ट बनाम राम सिंह उर्फ राज यादव उर्फ शक्ति सिंह के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
घटना के उपरान्त पुलिस उपायुक्त ने घटना के वांछित अभियुक्त राम सिंह की तत्काल गिरफ्तारी तथा घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल की बरामदगी हेतु पुलिस टीम गठित की थी। 31 अगस्त की शाम 20ः15 बजे थाना थऱवई व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत पान की पुलिया के पास से अभियुक्त को घटना मे प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर तथा 01 अदद मोटर साईकिल यामहा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।