ट्रक की टक्कर से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत

ट्रक की टक्कर से नगर पालिका के सफाई कर्मचारी की मौत

औरैया, 10 जनवरी ।सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इटावा रोड पर जानवरों को भगाने की ड्यूटी पर लगाए गए नगर पालिका कर्मचारी की मंगलवार को ट्रक की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही अस्पताल में एसडीएम सदर, अधिशासी अधिकारी, सीओ सिटी सहित कोतवाली पुलिस और राजनीतिक दलों के लोग पहुंचे। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी सतीश पुत्र गफूरे नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। नगर पालिका प्रशासन ने इन दिनों उनकी ड्यूटी चौराहे पर आवारा जानवरों को भगाने में लगाई गई थी। मंगलवार की सुबह वह अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की मद्द से उसे आनन-फानन में संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

मौत की सूचना पाते ही मृतक के परिजनों के अतिरिक्त मोहल्ले के लोग भी अस्पताल परिसर में पहुंच गए। घटना की जानकारी होते ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव के अलावा राजनीतिक दलों के नेता रामजी शुक्ला, अनूप गुप्ता, लालजी शुक्ला सहित अन्य लोग पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि मृतक के चार पुत्र एवं एक पुत्री हैं जिसमें एक पुत्र अमित दिव्यांग हैं। पालिका कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।