सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

कानपुर, 28 नवम्बर । सचेंडी थाना क्षेत्र में हाईवे-2 पर किसान नगर गांव के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

सहायक पुलिस आयुक्त पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सचेंडी के किसान नगर गांव के पास हाईवे-2 पर किसी चार पहिया वाहन की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर, उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है। उसकी पहचान के लिए एक परिवार पहुंचा है। शव को तत्काल वहां से पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

पुलिस का कहना है कि मोटर साइकिल सवार युवक की पहचान होने के बाद, तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।