मुरादाबाद के उत्तरप्रदेश परिवहन निगम(रोडवेज) में फैले भ्रष्टाचार की रोक थाम के लिए मुरादाबाद ,बरेली खंड के एमएलसी डॉक्टर जयपाल व्यस्त ने शासन को पत्र

मुरादाबाद के उत्तरप्रदेश परिवहन निगम(रोडवेज) में फैले भ्रष्टाचार की रोक थाम के लिए मुरादाबाद ,बरेली खंड के एमएलसी डॉक्टर जयपाल व्यस्त ने शासन को पत्र लिखाजिसके बाद शासन से मुरादाबाद के आरएम परवेज खान के भ्रष्टाचार के लिए R N VARMA मुखिया प्रधान प्रबंधक (C G M ) लखनऊ मुख्याल्य को जांच अधिकारी नियुक्त कर 1 दिसंबर तक जांच की आख्या मांगी है

आपको बता दे कीमुरादाबाद में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम(रोडवेज ) के मुरादाबाद संभाग में तैनात आरएम परवेज खान के द्वारा विभाग में फैलाए गए भारष्टाचार के विरुद्ध के विरुद्ध एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह ने स्वम् ही उनको चेताया था ,परंतु डॉक्टर जयपाल सिंह के चेताने के बाद भी जब R.m (परवेज़ खान)मुरादाबाद ने अपने भ्रष्टाचार पर अंकुश ना लगाया और उलटा और फेला दिया तो एम एल सी जय पाल व्यस्त जी नेउत्तरप्रदेश परिवहन निगम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को एक लिखित शिकायती पत्र भेजा जिसमे एम एल सी ने
आरएम परवेज खान से कहने पर भी भ्रष्टाचार कम न करते हुएअपने ही तीन अधिनस्थ ईमान दार कर्मचारियों को झूठे और फर्जी मामलो में अपने चापलूस कर्मचारियों के माध्यम से कमी करा कर सस्पेंड कर दिया.इतना ही नहीं विभाग के ईमानदार कर्मचारियों को भी आरएम परवेज खान और उनके खास गुर्गों ने डरा धमका कर रखा हुआ है जिस कारण कोई भी कर्मचारी अपनी जुबान खोलने से कतरा रहा हैपरवेज़ खान द्वारा संजीव गुप्ता और भारत सिंह को सेवा से प्रथक कर दिया जबकि रियाज़ अहमद बुकिंग डेपो को उसी दण्ड में उसके प्रकरण को माफ करके समाप्त कर दिया

वहीं |किरन पल सिंह कण्ट्रोल रूम प्रभारी द्वारा बस स्टेशन की सुरक्षा हेतु दो कर्मचारी की मांग की गई थी। जिसमे उमेश (बी सी) द्वारा कार्य में बाधा की गई जिसकी रिपोर्ट अंकुर गुप्ता द्वारा तैयार की गई थी।


|परवेज़ खान द्वारा रिपोर्ट करता अंकुर गुप्ता को आरोपित कर दिया और उमेश कुमार के खिलाफ कोई कारवाही नहीं की गई |


श्री वारिस अली (चालक )प्रवर्तन दल द्वारा परिचालक से बिना यात्री लेजाने में सहायक यातायात निरीक्षित मनोज कुमार शर्मा से छुडवाने बदले में धन वसूल करने की मांग करते हुए परिचालक ने २० मिनट की रिकॉर्डिंग आर ऍम को पेश की ,जिसमे उसे निलंबित कर दिया गया था। ,बाद में उससे साठ गांठ कर उसे बहाल कर दिया |


विगत दिनों कवाड़ मास में रोडवेज बस के द्वारा दो कावड़िए मारे जाने से गुसाई कावडियो ने छः बसों में तोड़ फोड़ कर दी थी। तो प्रशासन के बुलाने पर भी परवेज खान घटना स्थल पर नही पहुंचे थे जिसमे परिवहन निगम की काफी हानि हुई थी

विभाग में चर्चा ये भी बहुत जोरो पर चल रही हे कि
आर एम कार्यालय का जनेरेटर की मरम्मत में एक लाख का खर्चा आया था परंतु आर एम परवेज खान के द्वारा 4 लाख 62 हजार का फर्जी विल बना कर पेश कर दिया । ओर पैसे निकाल लिए गए जिससे निगम को हानि पहुंचाई।


इस पारकर से कई और आरोप आर एम मुरादाबाद परवेज खान पर मुरादाबाद के दो बार के एमएलसी रहे डॉक्टर जय पाल सिंह व्यस्त जी ने लगाते हुए शासन को लिखा था जिसकी जांच के आदेश सी जीएम को नामित करते हुए जांच सौंपी गई हे