एमएलसी चुनाव : सपा ने दो उम्मीदवार किए घोषित

एमएलसी चुनाव : सपा ने दो उम्मीदवार किए घोषित

लखनऊ, 10 जनवरी । उत्तर प्रदेश में आगामी विधान परिषद (एमएलसी) के चुनाव के लिए नामांकन पांच जनवरी से जारी है। नामांकन की अंतिम तारीख करीब आता देख प्रदेश की प्रमुख विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी मंगलवार को अपने दो उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया। सपा ने बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र और कानपुर-उन्नाव क्षेत्र से अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करते हुए चुनाव मैदान में उतारा है।

सपा ने बरेली-मुरादाबाद स्नातक क्षेत्र के लिए शिव प्रताप यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने यहां से भाजपा के उम्मीदवार जयपाल सिंह व्यस्त को चुनौती देंगे। सपा उम्मीदवार के मंगलवार को ही नामांकन कराने की बात कही जा रही है।

इसी तरह कानपुर-उन्नाव स्नातक क्षेत्र से भी सपा ने एमएलसी चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार उतार दिया है। यहां सपा ने डॉक्टर कमलेश यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। वे भाजपा उम्मीदवार वेणु रंजन भदौरिया को टक्कर देंगे। सपा उम्मीदवार 11 जनवरी को नामांकन कराने की बात पार्टी पदाधिकारियों द्वारा कराए जाने की बात कही जा रही है। पदाधिकारियों का कहना है कि वे सरसैया घाट पर इकठ्ठा होकर नामांकन के लिए जाएंगे।