बलिया, 14 नवम्बर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांसडीह से भाजपा विधायक केतकी सिंह के पैतृक घर मैरीटार स्थित आवास पर जिस कुर्सी पर बैठे थे, उस पर अब कोई नहीं बैठता। बल्कि उस कुर्सी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर रखी गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते तीन नवम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के पिण्डहरा में नारी शक्ति वंदन महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। पिण्डहरा की जनसभा में जुटी भारी भीड़ को सम्बोधित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी भाजपा विधायक केतकी सिंह के मैरीटार स्थित आवास पर थोड़ी देर के लिए गए थे। पार्टी की तेज तर्रार नेता केतकी सिंह के घर मुख्यमंत्री योगी को जिस कुर्सी पर बैठाया गया था, उस पर अब उनकी तस्वीर रखी गई है। इसके बगल में दूसरी कुर्सी रखी रहती है, जिस पर बैठ कर विधायक जन समस्याओं को सुनती हैं। जबकि पहले वे उसी कुर्सी पर बैठती थीं, जिस पर अब मुख्यमंत्री की तस्वीर रखी है।
इसको लेकर केतकी सिंह बताती हैं कि योगी जी न सिर्फ मुख्यमंत्री हैं, बल्कि आस्था के बहुत बड़े केन्द्र गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। जनता के हर दु:ख को खत्म करने वाले मुख्यमंत्री हैं। इसलिए उनके सम्मान में मैंने उस कुर्सी पर उनकी तस्वीर रख दी है। उनसे प्रेरणा लेकर मैं लोगों की समस्याओं को हल करवाने का प्रयास करती हूं। उनकी तस्वीर को देख कर जनसेवा के लिए ऊर्जा मिलती है।