अखिलेश यादव से एमपी के लोकेंद्र गुर्जर ने की मुलाकात

अखिलेश यादव से एमपी के लोकेंद्र गुर्जर ने की मुलाकात

लखनऊ, 03 अगस्त । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से गुरूवार को सपा मुख्यालय में मध्य प्रदेश राज्य के निवासी लोकेंद्र गुर्जर ने मुलाकात की है। इस दौरान सपा अध्यक्ष के साथ बातचीत में दलित एवं ओबीसी वर्ग के अधिकारों और उनकी रक्षा को लेकर चर्चा की गई है।

सपा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी गई है। पार्टी ने कहा कि दलित एवं ओबीसी वर्ग के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी लोकेंद्र गुर्जर ने मुलाकात की। इस दौरान उनसे दलित और ओबीसी की स्थिति पर बातचीत की गई है। इस दौरान उनके साथ अन्य लोग भी शामिल थे।