गाजियाबाद,30 अगस्त । दिल्ली से सटे गाजियाबाद की तहसील में दो हथियारबंद बदमाशों ने दुस्साहसिक तरीके से चैंबर में घुसकर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी।हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के बाद हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
बुधवार को वकील मोनू उर्फ मनोज चौधरी तहसील में अपने चैंबर में बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावर चैंबर में घुस गए और वकील की कनपटी में गोली मार दी। इससे वकील खून से लथपथ होकर वही लुढ़क गए। वारदात के बाद जब लोगों ने देखा कि वकील की हत्या कर दी गई है तो दहशत फैल गई।
डीसीपी शहर निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की। पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है।