किसान संघ का कलेक्ट्रेट में में हुआ धरना

किसान संघ का कलेक्ट्रेट में में हुआ धरना

बिजनौर, 28 जुला। किरतपुर सेवा सहकारी समिति में हो रहे चुनाव प्रक्रिया में की गई मनमानी को लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान संघ ने जिला कलेक्ट्रेट में धरना दिया।

जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी मोहित कुमार को दिया। इसमें सेवा सहकारी समिति किरतपुर में चुनाव प्रक्रिया के चलते किए गए। अलग-अलग पदों के लिए हुए नामांकनों को अवैध बताकर रद्द किए जाने पर रोष प्रकट किया गया तथा संबंधित अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई कर दंडित करने की मांग की गई।

उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार ने किसानों के बीच जाकर ज्ञापन लेते हुए बताया कि चुनावी प्रक्रिया पर जिलाधिकारी ने स्थगन आदेश कर दिए हैं। आरोप की जांच करा कर दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह के साथ रामकुमार सिंह, सुरेश कुमार, जितेंद्र सिंह, मदन पाल सिंह, चौधरी रोहित कुमार, ब्रजवीर सिंह आदि किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।