गोरखपुर, 31 जुलाई । गोरखपुर दौरे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जानता दर्शन में आये लोगों की समस्याओं को सुना। अधिकारियों को उनके तीव्र गति से निस्तारण का निर्देश दिया।
गोरखनाथ मंदिर में लगे जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के कई जिलों के लोग पहुंचे थे। लगभग 350 की संख्या में आये लोगों की अलग अलग समस्याएं रहीं। इनमें से कईयों की समस्याएं राजस्व से जुड़ी रहीं तो कई ने इलाज में आ रही दिक्कतों को दूर करने की गुहार लगायी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों की पीड़ा सुनने के बाद सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारियों को इनका निस्तारण तीव्र गति से करने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएम ने कहा कि किसी भी बीमार के इलाज में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। सबकी समस्याओं का न सिर्फ समय बद्ध निस्तारण होगा बल्कि न्याय भी मिलेगा। शिकायतकर्ताओं के साथ आये बच्चों को सीएम योगी ने दुलार भी किया।