गाजियाबाद, 30 अगस्त । जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा एक सितम्बर को गाजियाबाद आ रहे हैं। वह यहां नेहरू नगर में हरिश्चन्द सार्वजनिक पुस्तकालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पुस्तकालय के संरक्षक बालेश्वर त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में मनोज सिन्हा 01 सितंबर की सुबह 10:30 बजे शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता यशोदा अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश अरोड़ा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन हरिश्चंद्र सार्वजनिक पुस्तकालय के सामने दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती शिशु मंदिर के खेल मैदान के सभागार में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में शहर के तमाम गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।