शाहजहांपुर पुलिस आवास में दारोगा का शव फंदे से लटका मिला

शाहजहांपुर, 24 नवम्बर । परौर थाना में तैनात दारोगा का शव शुक्रवार को पुलिस आवास पर फांसी के फंदे से लटका मिला है। पुलिस के उच्च अधिकरियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।

पुलिस के अनुसार, जनपद शामली के झिझाना थानाक्षेत्र के ग्राम चौदाहडी निवासी वरुण कुमार (36) 2021 में पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे। वर्तमान समय में उनकी तैनाती जनपद शाहजहांपुर के परौर थाने में थी। उपनिरीक्षक वरुण कुमार परौर में सरकारी आवास में रह रहे थे। शुक्रवार सुबह उनका शव आवास के कमरे में लगे पंखे से रस्सी के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंचे उच्च अधिकरियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस गहनता से घटना की जांच कर रही है।