हरदोई, 13 नवम्बर । बघौली थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मजरा अहिरी में दादी के पास जाने की जिद पर रो रहे मासूम को नाराज पिता ने डंडा मार दिया। डंडा लगने से मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह के अनुसार पहाड़पुर निवासी अनुराग (07) दिवाली की रात अपने चचेरे भाई सचिन के पास सोया था। सोमवार सुबह लगभग पांच बजे दादी के पास जाने की जिद को लेकर वह रोने लगा। इस पर पिता योगेंद्र नाराज हो गया। पिता की नाराजगी को देखकर अनुराग ने भागने की कोशिश की लेकिन योगेंद्र ने दौड़ा कर उसे डंडा मार दिया।
सिर में डंडा लगने से अनुराग गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी से ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम दुर्गेश सिंह ने बताया कि गैर इरादतन हत्या का मामला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।