आज़मगढ़ में एक ही पैसेंजर ट्रेन से दो अलग-अलग स्थानों पर कटकर युवक व युवती की मौत

आज़मगढ़ में एक ही पैसेंजर ट्रेन से दो अलग-अलग स्थानों पर कटकर युवक व युवती की मौत

आजमगढ़, 16 नवम्बर । जिले के कोतवाली फूलपुर क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दो अलग-अलग स्थानों पर एक ही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक और युवती की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज-बलिया पैसेंजर ट्रेन बृहस्पतिवार की सुबह शाहगंज से चल कर फूलपुर कोतवाली अंतर्गत खंजा हाल्ट पर पहुंची थी कि इसी दौरान एक युवक ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दिया। मृतक की पहचान पवई थाना क्षेत्र के शेरजहांपुर गांव निवासी सतीश हरिजन (30) के रूप में की गई। इस घटना के बाद ट्रेन आगे बढ़ी थी कि सैदपुर विशेखा डगरा के पास एक युवती भी इसी ट्रेन के आगे कूद गई। इसके उसकी भी मौत हो गई। मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। उसके हाथ पर खुशबू लिखा हुआ है और उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष के आसपास है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।