वाराणसी, 02 सितंबर । एशिया कप में शनिवार को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच भिड़ंत होगी। इस महामुकाबले को देकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। श्रीलंका के कैंडी में होने वाले इस मैच को लेकर काशी में भारत की जीत के लिए युवा जगह-जगह हवन-पूजन कर रहे हैं। नगर के हनुमत मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। भारत-पाकिस्तान के मैच में लोगों ने विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई है।
इस साल यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है। आगामी वनडे विश्व कप को देखते हुए इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में रखा गया है। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद और एशिया कप वनडे में पांच साल बाद आमने-सामने हैं। एशिया कप वनडे में भारत-पाकिस्तान का सामना वर्ष 2018 में हुआ था, तो वनडे में दोनों का सामना 2019 विश्व कप के दौरान हुआ था। वनडे एशिया कप में भारत और पाकिस्तान 13 बार भिड़ चुके हैं। भारत ने 13 में से सात मैच में जीत हासिल की, जबकि पाकिस्तान को पांच जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच कोलंबो में 17 सितंबर को खेला जाएगा।