हलाल सर्टिफिकेट को बताया 'आतंक' का फाइनेंसर, जांच की मांग

लखनऊ, 19 नवंबर । एफएमसीजी उत्पादों पर बढ़ रहे हलाल सर्टिफिकेशन को लेकर हिंदू महासभा ने इसे गहरी साज़िश का हिस्सा बताया है। संगठन के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर केंद्र व राज्य सरकार से इस पूरी प्रक्रिया की जांच करने की मांग की है।

हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि हलाल सर्टिफिकेशन देने की प्रक्रिया इस्लामिक समुदाय के चुनिंदा नुमाइंदों ने अपने हाथ में ले रखी है। जिसके एवज में राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय कंपनियों से एक मोटी रकम ली जाती है। फिर उनके उत्पाद की पैकिंग पर हलाल का बेंचमार्क लगा दिया जाता है। इससे कथित तौर पर उत्पाद की बिक्री को बढ़ावा मिलता है।

हिंदू महासभा का आरोप है कि हलाल सर्टिफिकेशन देने के एवज में ली गई रकम का इस्तेमाल आइएसआइएस, सिमी, लश्कर जैसे आतंकी संगठन और तमाम पर्दे के पीछे के इस्लामिक चरमपंथी संगठनों की वित्तीय सहायता के लिए किया जाता है। जिनके द्वारा जेहाद को बढ़ावा देकर भारत में अस्थिरता पैदा करने की साज़िश रची जा रही है। संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि वो केंद्र व राज्य सरकार को पत्र लिखकर इस पूरी प्रक्रिया की जांच कराने और हलाल सर्टिफिकेशन पर रोक लगाने की मांग करेंगे।