प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित

मेरठ, 10 नवम्बर । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को शुक्रवार को निःशुल्क गैस सिलेंडर वितरित किए गए। इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

विकास भवन सभागार में शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर (रिफिल) वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 150 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से गैस सिलेण्डर तथा चैक का वितरण किया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया। इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल, प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर आदि उपस्थित रहे।