बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रदेव मिश्र नहीं रहे

बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इन्द्रदेव मिश्र नहीं रहे

वाराणसी,19 जुलाई। दी बनारस बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता इन्द्रदेव मिश्र (85 वर्ष) नहीं रहे। बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन की जानकारी मिलते ही कचहरी में शोक की लहर दौड़ गई। दर्जनों अधिवक्ता खोजवा स्थित आवास पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

श्रद्धांजलि देने वालों में ऑल इंडिया बार कौंसिल सदस्य श्री नाथ त्रिपाठी, बार कौंसिल सदस्य , बार एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल हैं।

भाजपा विधि प्रकोष्ठ के काशी क्षेत्र संयोजक अधिवक्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने कहा कि विधि क्षेत्र के एक महान युग का अन्त हो गया है। इंद्रदेव मिश्र गुरूजी विधि वेत्ता होने के साथ विधि के छात्रों को भी पढ़ाते भी थे।