लखनऊ, 01 जनवरी । उप्र विधानभवन के गेट नम्बर तीन के एक्जिट प्वाइंट पर आग लग गई। सुरक्षाबलों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ फौरन आग को काबू में कर लिया है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार रविवार को विधानभवन के गेट नम्बर तीन के अंदर मौजूद कार्यालय के बाहर बिजली की वायरिंग का कार्य हो रहा था। शार्ट सर्किट के चलते एक लकड़ी के बोर्ड में भीषण चिंगारी उठी और देखते ही देखते आग लग गई। विधानसभा की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग पर फौरन काबू पा लिया। इस दौरान किसी भी तरह की कोई हानि या जनहानि नहीं हुई है।