सिलेंडर का पाइप फटने से आग लगी, घर हुआ क्षतिग्रस्त, पॉलिश कारीगर की पत्नी झुलसी

सिलेंडर का पाइप फटने से आग लगी, घर हुआ क्षतिग्रस्त, पॉलिश कारीगर की पत्नी झुलसी

मुरादाबाद, 26 अगस्त । मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र के गांवठीकरी में शनिवार सुबह चाय बनाते समय सिलेंडर का पाइप फटने से आग लग गई। हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

थाना भोजपुर क्षेत्र के गांव ठीकरी निवासी सद्दाम पॉलिश का काम करता है। शनिवार सुबह करीब 11 बजे उसकी बीवी नसरीन (26 वर्ष) अपनी सास अनीशा और नंद तारवीन के लिए चाय बनाने के लिए रसोई में गई। जैसे ही चूल्हा जलाने के लिए माचिस की तिल्ली जलाई, वैसे ही सिलेंडर का पाइप फटा और गैस रिसाव से घर में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरा घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। नसरीन आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां महिला को भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।