वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 'कारगिल विजय दिवस' पर जांबाज जवानों को नमन किया

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 'कारगिल विजय दिवस' पर जांबाज जवानों को नमन किया

लखनऊ, 26 जुलाई । उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कारगिल विजय दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने बलिदान जवानों को याद कर विजय प्राप्त करने में अपने प्राणों की परवाह न करने पर नमन किया है।

वित्त मंत्री ने अपने आधिकारिक ट्वटिर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य, पराक्रम और बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं! मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानियों को मेरा शत-शत नमन।