गोरखपुर, 29 अगस्त । राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेय हाता बाजार स्थित कपड़ा मार्केट में अपराह्न 02 बजे के आसपास अचानक भीषण आग लग गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम और दमकल की गाड़ियां पहुंचीं हैं। अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
राजघाट थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। मंगलवार का दिन होने के नाते आज पांडेयहाता मार्केट बंद रहता है। इसलिए मार्केट में बहुत भीड़ नहीं थी और दमकल की गाड़ियां आसानी से मौके पर पहुंच गयीं। बाजार के दिनों में अक्सर यहां काफी भीड़भाड़ रहती है। शायद ऐसी स्थिति में गाड़ियों का मौके तक आसानी से पहुंचना मुमकिन नहीं होता और आग की लपटें और अधिक बढ़ती ही जातीं। ऐसे में आग को नियंत्रित करने में काफी दिक्कत आती। यहा पैदल आना भी मुश्किल रहता है, लेकिन बाज़ार बंदी की वजह से आग को नियंत्रित करना थोड़ा आसान लग रहा है। आग बुझाने का प्रयास अभी जारी है।