बहू के साथ मारपीट से तंग आकर पिता ने किया बेटे का खून

जालौन, 16 नवम्बर । जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र में बहू के साथ मारपीट से परेशान होकर पिता बराती लाल ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने ही बेटे आमोद का खून कर दिया और घटना को छिपाने के लिए उसने बेटे के शव को नदी किनारे बालू में गाड़ दिया। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद किया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपित पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल 7 नवम्बर को किसी बात को लेकर बेटे और बहू का झगड़ा हो गया था। आए दिन होने वाले इन झगड़ों से बराती लाल तंग आ चुका था। आमोद को जब उसके पिता बरातीलाल ने रोका तो युवक अपने पिता से ही हाथापाई करने लगा। इसके बाद पिता पुत्र का विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पुत्र पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। पुत्र की मृत्यु हो गई। इसके बाद पिता ने अपना जुर्म छिपाने के लिए शव को ले जाकर नदी किनारे बालू में गाड़ दिया। इस घटना के बाद मृतक के चाचा ने पुलिस को लिखित तहरीर दी। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर शव बरामद किया। आरोपित पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि बीते बुधवार को मृतक के चाचा से तहरीर प्राप्त हुई थी जिसमें पूरे घटनाक्रम का विवरण दिया गया था। उसी के आधार पर डकोर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को बरामद किया। आरोपित बराती लाल गोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे जेल भेज दिया गया है।