ऋषिकेश, 22 अगस्त । डोईवाला में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरुद्ध किसानों के किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर पुतले पर ग्रामीणों ने गुस्सा उतारा। इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने देर रात्रि में डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी और लाल तप्पड़ चौकी प्रभारी नवीन डंगवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
डोईवाला में किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी दौरान किसानों और महिलाओं ने मुख्यमंत्री का विरोध करते हुए उनकी फोटो लगाकर पुतले पर चप्पलें भी मारते हुए उसे दहन किया। इस मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।