पशुओं के लिए चारा काटने गया किसान रामगंगा में डूबा, मौत

पशुओं के लिए चारा काटने गया किसान रामगंगा में डूबा, मौत

मुरादाबाद, 26 जुलाई । मुरादाबाद के तहसील कांठ में पशुओं के लिए चारा काटने गए किसान की बुधवार शाम को रामगंगा नदी में डूब कर मौत हो गई। पुलिस ने शव निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना कांठ क्षेत्र के ग्राम रायभूड़ निवासी नौबत सिंह (60 वर्ष) पुत्र लाल सिंह दरियापुर रामगंगा नदी पर अपना धान का खेत देखने व चारा लेने के लिए गया था। जैसे ही वह रामगंगा नदी के पास पहुंचे तभी रामगंगा नदी के कटान की चपेट में आने से वह राम गंगा नदी में डूब गए। खेतों पर काम कर रहे ग्रामीणों ने जब देखा तो उन्होंने शोर मचाया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। साथ ही गांव के तैराकों को बुलाया गया। इसके बाद नौबत के परिवार वाले तथा आसपास के गांव के लोग भी रामगंगा नदी पर इकट्ठे हो गए। स्थानीय तैराकों ने बिना देर लगाए रामगंगा नदी से वृद्ध का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुरादाबाद भेज दिया है।

रामगंगा नदी में डूबे किसान का शव 24 घंटे बाद बरामद

मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राईभूड़ में मंगलवार को रामगंगा नदी में डूबे किसान का शव बुधवार रात्रि में बरामद कर लिया गया। राईभूड़ में किसान नौबत सिंह (65) पुत्र लाल सिंह रामगंगा नदी के किनारे खड़ा था। तभी उसके पैरों के नीचे की मिट्टी बह जाने पर वह नदी में डूब गया था। देर रात तक उसकी तलाश नदी में की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी। बुधवार की रात्रि में नौबत सिंह का शव रामगंगा नदी से बरामद हो गया।