एचटी लाइन की चपेट में आकर ट्रैक्टर सवार किसान की मौत

बदायूं, 17 नवम्बर । बिल्सी थाना क्षेत्र के दिधौनी गांव में शुक्रवार को खेत की जुताई करते समय हाईटेंशन बिजली की लाइन से ट्रैक्टर छू गया और उसमें करंट उतर आया। इस हादसे में एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बिल्सी थाने में तहरीर दी है।

दिधौनी गांव के रहने वाले किसान लालू पाल आज दोपहर में अपने खेत की जुताई ट्रैक्टर से करने गया था। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर का साइलेंसर खेत से गुजर रही लटकती हाईटेंशन बिजली के तारों से छू गया। जिससे ट्रैक्टर पर करंट उतर आया और किसान लालू पाल उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना 108 एंबुलेंस और परिजनों को दी। परिजनों ने लोगों की मदद से घायल लालू पाल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक लालू पाल अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे। लालू की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिल्सी थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि खेत में लटकती बिजली की लाइन सही करने के लिए पहले कई बार विभाग के अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन लापरवाही के चलते कोई सुनवाई नहीं हुई। जिससे आज बेटे लालू की मौत हो गई। मामले में बिल्सी थानाध्यक्ष का कहना है लालू नाम के व्यक्ति की करंट से मौत हुई है। परिजनों की तहरीर पर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।